बुधवार, 20 जुलाई 2011

पुरस्कार-सम्मान

पुरस्कार-सम्मान 

1- शकुंतला सिरोठिया बाल साहित्य पुरस्कार समिति, प्रयाग द्वारा ‘नेहा ने माफी माँगी’ के लिए भवानी प्रसाद गुप्त कहानी पुरस्कार (1995)

2- भारतीय बाल कल्याण संस्थान, कानपुर द्वारा चमेली देवी महेंद्र पुरस्कार (1995) विशिष्ट अतिथि -मुरली मनोहर जोशी (पूर्व गृह मंत्री, भारत सरकार)

3-बाल साहित्य पुरस्कार संस्थान, उन्नाव द्वारा ‘आधुनिक बाल कहानियाँ’ के लिए शिव शंकर दुबे बाल साहित्य पुरस्कार (1995)

4- नागरी बाल साहित्य संस्थान, बलिया द्वारा ‘नेहा ने माफी माँगी’ के लिए राम सिंहासन सहाय ‘मधुर’ बाल साहित्य पुरस्कार (1995)

5- बालकन जी बारी इंटरनेशनल, नई दिल्ली द्वारा राजीव गांधी युवा कवि सम्मान (1996) मुख्य अतिथि डॉ. गिरिजा व्यास (सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार)

6- कमला देवी बाल साहित्य पुरस्कार, लुधियाना (1996) कृति ‘अमरूद खट्टे हैं’ के लिए।

7- श्रीमती रतन शर्मा स्मृति न्यास, दिल्ली द्वारा कृति ‘अपमान का बदला’ के लिए हरिद्वार में बाल साहित्य पुरस्कार (1996)

8- उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा श्रेष्ठ बाल साहित्य साधना हेतु उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान (1997)

9- बालकन जी बारी इंटरनेशनल, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय कविता सम्मान (1998) मुख्य अतिथि लुबिका हाउस बाल दोबा-राजदूत, स्लोवाक गणराज्य

10- सुभाष चंद्र बोस बाल साहित्य पुरस्कार, कृति ‘नेहा ने माफी माँगी’ के लिए (1999)

11- बाल साहित्य संस्कृति कला विकास संस्थान, बस्ती द्वारा बाल काव्य रत्न उपाधि (1999)

12- नेपाल बाल साहित्य समाज, काठमांडू द्वारा 15-16 मार्च 1999 को चेरिकोट, नेपाल में सम्मान

13- भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा प्रताप नारायण मिश्र युवा बाल साहित्यकार सम्मान (1999) मुख्य अतिथि-महामहिम सूरजभान, राज्यपाल उत्तर प्रदेश, श्री केसरी नाथ त्रिपाठी-अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश।

14- चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा अ. भा. बाल साहित्य प्रतियोगिता में ‘नया टेलीफोन’ पांडुलिपि के लिए पुरस्कार (2000)

15- उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा बाल नाटक कृति ‘छोटे मास्टर जी’ के लिए सर्जना पुरस्कार (2001)

16 - भारतीय पत्रकारिता संस्थान, बरेली द्वारा निरंकार देव सेवक बाल साहित्य सम्मान (2002)

17- मनीषिका, कोलकाता द्वारा अ. भा. बाल विकास एवं साहित्य चिंतन सम्मेलन में सम्मान (2003)

18- भूप नारायण दीक्षित बाल साहित्य पुरस्कार समिति, हरदोई द्वारा कृति ‘चल मेरे घोड़े’ के लिए प्रशस्ति पत्र (2004)

19- बालगंगा, जयपुर द्वारा माला देवी बाल साहित्य सम्मान (2004)

20- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, लखनऊ द्वारा मानवाधिकार रत्न उपाधि, (3 जुलाई 2005) मुख्य अतिथि-कलराज मिश्र, लोक निर्माण राज्य मंत्री, उ. प्र.

21- अ. भा. बाल साहित्य समारोह, खटीमा बाल साहित्य भूषण सम्मान (2006), मुख्य अतिथि - प्रो. हरिराज सिंह, पूर्व कुलपति, इलाहाबाद वि.वि

22- बाल प्रहरी सम्मान समारोह अल्मोड़ा द्वारा बाल साहित्य समीक्षा श्री सम्मान (2006), मुख्य अतिथि - प्रो. आर. सी. पंत, कुलपति, कुमायूँ वि.वि.

23- हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग द्वारा विद्या वागीश उपाधि (हिंदी दिवस 2006)

24- राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में बाल साहित्यकारों के शिष्ट मंडल के साथ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल से भेंट (नेतृत्व श्रीप्रकाश जायसवाल, केंद्रीय गृह
राज्य मंत्री) (2007)

25- सारस्वत सम्मान, चित्रकूट (29-12-2007), मुख्य अतिथि, प्रो. ज्ञानेंद्र सिंह (कुलपति ग्रामोदय वि.वि.)

26- सारस्वत सम्मान, अयोध्या (जुलाई, 2008), मुख्य अतिथि, स्वामी नृत्य गोपाल दास

27- बाल साहित्य मार्तंड सम्मान, खटीमा (12 अप्रैल 2009)

28- सोहन लाल द्विवेदी बाल साहित्य सम्मान समिति, चित्तौड़गढ़ द्वारा युवा बाल साहित्यकार सम्मान (2009)

29- राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी से भेंट (08 अप्रैल, 2009)

30- सारस्वत सम्मान, अयोध्या (11 मई, 2009), मुख्य अतिथि, शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जोशीमठ

31- जनपद रत्न सम्मान, शाहजहाँपुर, (25-12-2009) मुख्य अतिथि, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री, उ.प्र.

32- भगवत सम्मान, लखनऊ (31 जनवरी 2009)

33- प्रभा स्मृति बाल साहित्य सम्मान, शाहजहाँपुर (14 मार्च 2010)

34-सुमित्रा नंदन पन्त कविता सम्मान , मसूरी (19 जून ,2010)

35-निरंकार देव सेवक बाल साहित्य समीक्षक शिरोमणि सम्मान , बरेली (2010)
36- बाल वाटिका बाल साहित्य आलोचना सम्मान, कृति ‘बाल साहित्य के प्रतिमान’ के लिए (02 अक्टूबर 2011)

37- ओडिया शिशु साहित्य गवेषणा परिषद, भद्रक द्वारा भुवनेश्वर में सम्मान (2011)
38- हर प्रसाद पाठक बाल साहित्य पुरस्कार,मथुरा, कृति ‘अपलम चपलम’ के लिए (2011)
39-बाल साहित्य शोध केंद्र, भोपाल द्वारा शिव नारायण सूर्य वंशी बाल साहित्य सम्मान (2012)
37- सृजन सम्मान, समन्वय, सहारनपुर (12 दिसंबर, 2012)
38- उत्तराखंड बाल साहित्य संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा भीमताल में सम्मान (8 जून, 2014)
39- परिवार मिलन, कोलकाता द्वारा तुम्हारे लिए कविता संग्रह के लिए 51,000/- का काव्य वीणा सम्मान (20 सितंबर, 2014)

40- बिस्मिल सम्मान, नई दिल्ली (19 दिसंबर, 2014)
41- स्पेनिन सम्मान, रांची


11 टिप्‍पणियां:

Manoj Kumar ने कहा…

सर, आपकी उपलब्धियां काफी प्रेरणादायक है. इस नववर्ष में आपकी सृजनशीलता और ऊँचाइयों को छुए, इसी शुभकामना के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद.

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

मनोज जी , आप सुह्रद जनोँ का यही अपनत्व मेरा संबल है । आभार ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

शुभकामनाएँ!
निरन्तर उन्नति के शिखर पर चढ़ो!

SANDEEP PANWAR ने कहा…

शानदार अभिव्यक्ति,

http://bal-kishor.blogspot.com/ ने कहा…

nagesh ji
aapko padhti rahi hoon kintu itani upalabdhiyo ke bare pata nahi tha,aachcha laga .
ho sake to yahan bhi jaye
http://bal-kishore.blogspot.com/
http://laghu-katha.blogspot.com/

कविता रावत ने कहा…

shandar uplabdhiyon ke liye haardik badhai..
isi tarah aap utarotar agrasar rahen yehi shubhkamna karte hain...
sadar

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

सम्मान्या पवित्रा जी, कविता जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए सदा आभारी रहूँगा.
कृपया धन्यवाद स्वीकार करें.

Rakesh Kumar ने कहा…

आपके बारे में जानकार बहुत ही खुशी हुई.
प्रभु की असीम कृपा आप पर हमेशा बनी रहे.

आप जैसे विशिष्ट व्यक्तित्व ब्लॉग जगत की शान हैं.

बहुत बहुत आभार.

मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

Guzarish ने कहा…

आपकी उपलब्दियाँ सराहनीय हैं और हमारे जैसे नए रचनाकारों के लिए प्रेरणादायक भी

Guzarish ने कहा…

हम आपके आँगन पधारे हैं ,आप भी हमारा आँगन महका दीजिएगा सुस्वागतम

Unknown ने कहा…

नागेश पांडेजी की उपलब्धियोंकी हम प्रशंषा करते है.हम उनके द्वारा आयोजित समारोहोमे उपस्थित रहे है.